Quantcast
Channel: News – Vishwa Samvada Kendra
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1745

RSS welcomes court decision of acquitting Swami Aseemanand in Ajmer Blast Case

$
0
0

Jaipur Rajasthan March 08, 2017: Swami Aseemanand and six other people accused in the 2007 Ajmer Dargah blast were acquitted, while three others were convicted, by a special National Investigation Agency (NIA) court in Jaipur today.

RSS Welcomes this decision of the special NIA court said RSS Rajasthan Kshetreeya Sanghachalak Dr Bhagavati Prasad Sharma.

स्वामी असीमानन्द जी के बरी होने के न्यायलय के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

दिनाँक : 8 -मार्च-2017

प्रेस विज्ञप्ति

 राजस्थान क्षेत्र के संघचालक माननीय भगवती प्रसाद जी शर्मा ने बताया की स्वामी असीमानन्द जी को अजमेर बम धमाको में बरी करने के न्यायालय के निर्णय का हमस्वागत करते हैं। न्यायालय का निर्णय आने का बाद उन लोगो को करारा जवाब मिला है जो हिन्दू जीवन पद्धति को आतंकवाद का जामा पहनाना चाहते थे।  पूर्ववर्ती  सरकारने भी “भगवा आतंकवाद ” का नाम देकर आतंकवाद को नए सिरे से परिभाषित किया व देश के लोगो को गुमराह करने का कार्य किया । इस तरह की ताकते एक तरफ तोआतंकवाद का धर्म नहीं होने का दावा करती है और दूसरी और हिन्दू सन्तों को  फँसाने का कार्य कर भगवा आतंकवाद को परिभाषित करती हैं।  ये ताकतें देश , समाज वसंस्कृति को तोड़ना चाहती हैं।

स्वामी जी के बरी होने के न्यायलय के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

भगवती प्रसाद  शर्मा

राजस्थान क्षेत्र के संघचालक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1745

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>