“शक्ति जागरण” छात्रा सम्मेलन – लखनऊ में आयोजित हुआ -
लखनऊ 03 अगस्त 2014 : अभाविप उत्तर प्रदेश का प्रदेश छात्रा सम्मलेन 03 अगस्त 2014 को लखनऊ में सम्पन्न हुआ, इस सम्मलेन का शुभारम्भ ” श्रीमती मनन चतुर्वेदी (सुरमन संस्थान- जयपुर ) एवं अभाविप की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री ममता यादव ने किया। सम्मेलन में पुरे प्रदेश से 750 छात्राएं सम्मिलित हुई, सभी छात्राओं ने महिला उत्पीड़न के विरोध में, महिला सुरक्षा के लिए और अत्याचारों के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर लड़ने का संकल्प लिया। सम्मलेन के दौरान एक विशाल रैली निकालकर आई. टी. चौराहा पर छात्राओं ने मानव श्रंखला का निर्माण किया तथा प्रदेश में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सम्मलेन का समापन हुआ।
↧
ABVP’s ‘Shakti Jagaran Vidyarthi Sammelan’ held at Lucknow
↧